09 January 2026 Current Affairs in Hindi

दोस्तों नमस्कार ! दोस्तों आज के समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, जिसके लिए Current Affairs सबसे अहम विषय बन चुका है। खासतौर पर UPSC, SSC, Banking, रेलवे, राज्य स्तरीय परीक्षाओं और इंटरव्यू में रोज़ाना अपडेटेड जानकारी पूछी जाती है।
इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, ‘09 January 2026 Current Affairs in Hindi’, जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवाल-जवाब सरल हिंदी भाषा में शामिल हैं। यह लेख न सिर्फ आपकी तैयारी को मजबूत करेगी बल्कि रिवीजन के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।

09 January 2026 Current Affairs in Hindi

Table of Contents

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

चीन ने विध्वंसक मिसाइल ‘लौदी (Loudi)’ को नौ सेना में किया शामिल 

  • चीन ने अपने उन्नत गाइडेड मिसाइल विध्वंसक लौदी मिसाइल को अपनी नौसेना में शामिल किया है। 
  • श्रेणी – यह टाइप 052D (Type 052D) श्रेणी का एक गाइडेड विध्वंसक मिसाइल है, जिसे नाटो द्वारा लुयांग II क्लास भी कहा जाता है।
Join WhatsApp Group  Click Here
Join Telegram Group Click Here

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

भारत बना बायो-बिटुमेन बनाने वाला पहला देश

भारत ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

  • भारत अब व्यावसायिक स्तर पर बायो-बिटुमेन का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
  • इसे CSIR-CRRI केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान और भारत पेट्रोलियम संस्थान (Indian Institute of Petroleum (IIP) ने मिलकर विकसित किया है।
  • यह तकनीक पूरी तरह स्वदेशी है।

मुख्य विशेषताएं:

  • कच्चा माल: धान की पराली, लिग्निन जैसे कृषि अवशेष। 
  • बनाने की प्रक्रिया:पायरोलिसिस तकनीक। 

इसके लाभ:

  • पर्यावरण के लिए सुरक्षित लाभ। 
  • प्रदूषण में कमी आएगी। 
  • किसानों की आय बढ़ाने में मदद होगी। 

आप इसे भी पढ़ें : 08 January 2026 Current Affairs in Hindi

पुरस्कार – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

संगीत कलानिधि पुरस्कार – 2025

मद्रास संगीत अकादमी ने वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा की है।

वायलिन वादक आर. के. श्री राम कुमार को कर्नाटक संगीत में उत्कृष्टता के लिए सर्वोच्च मान्यता संगीत कलानिधि पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है 

  • इस पुरस्कार की शुरुआत 1942 में मद्रास संगीत अकादमी द्वारा की गई थी।
  • इसमें स्वर्ण पदक और बिरुद पत्र दिया जाता है।

नृत्य कलानिधि पुरस्कार 2025:

  • भरतनाट्यम कलाकार उर्मिला सत्यनारायण

भारतीय सेना की नई ड्रोन यूनिट ‘भैरव बल’

आधुनिक युद्ध रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है।

  • भारतीय सेना ने ड्रोन ऑपरेशंस के लिए ‘भैरव बल’ नामक विशेष यूनिट बनाई है।
  • इस बल में 1 लाख से अधिक प्रशिक्षित ड्रोन ऑपरेटर शामिल होंगे।

मुख्य कार्य:

  • रियल-टाइम निगरानी
  • सटीक हमले
  • सीमाओं की सुरक्षा

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • भारतीय सेना की नई वर्दी का नाम ‘कोर्ट कॉम्बैट’ रखा गया है।

आप इसे भी पढ़ें : Daily Current Affairs Quiz 08.01.2026

रक्षा क्षेत्र – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रक पोत – ICGS ‘समुद्र प्रताप’ 

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने भारत के पहले प्रदूषण नियंत्रक पोत ICGS ‘समुद्र प्रताप’ को गोवा में राष्ट्र को समर्पित किया। 

भारत ने समुद्री पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

  • भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रदूषण नियंत्रक पोत(Pollution Control Vessel – PCV) ‘समुद्र प्रताप’ को भारतीय तटरक्षक में शामिल किया गया। 

मुख्य जानकारियां:

  • निर्माता: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड(GSL)
  • स्वदेशी सामग्री – इसमें 60% से अधिक स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग किया गए है। 
  • लंबाई एवं वजन – इसकी लंबाई 114.5 मीटर एवं विस्थापन क्षमता लगभग 4,170 टन है। 
  • उद्देश्य: समुद्री प्रदूषण पर नियंत्रण

इसरो (ISRO) ने पहला स्वदेशी डस्ट डिटेक्टर (DEX) किस मिशन के साथ लॉन्च किया था 

इसरो (ISRO) ने पहला स्वदेशी डस्ट डिटेक्टर (DEX) XPoSat (X- ray Polarimeter Satellite) मिशन के साथ लॉन्च किया था। 

यह चर्चा में क्यों ?

  • ISRO ने अंतरिक्ष से पृथ्वी पर बरसने वाले अदृश्य अंतर ग्रहीय धूल कणों का पता लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है। 
  • स्वदेशी तकनीक से बने मात्र 3 किलो के  डस्ट एक्सपेरिमेंट उपकरण ने ब्रह्ममांडीय धूल की हलचल को रिकॉर्ड किया है, जो प्रत्येक 1000 सेकेंड में पृथ्वी से टकराते है। 
  • लॉन्च दिनांक – 1 जनवरी 2024 
  • लॉन्च व्हीकल – PSLV – 58 

असम सरकार की ‘संस्कारशाला’ योजना

असम सरकार ने बच्चों के नैतिक विकास के लिए नई पहल शुरू की है।

  • योजना का नाम: संस्कारशाला
  • आयु वर्ग: 4 से 14 वर्ष

योजना के उद्देश्य:

  • नैतिक मूल्यों का विकास
  • सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता
  • बच्चों का सर्वांगीण विकास

असम् राज्य के बारे में : 

राजधानी – दिसपुर 

स्थापना – 26 जनवरी 1950 

मुख्यमंत्री – हिमन्त बिस्वा शर्मा 

राज्यपाल – लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 

असम् के कुल पड़ोसी देश -2 (भूटान एवं बांग्लादेश)

असम् के कुल पड़ोसी राज्य – 7 (मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और पश्चिम बंगाल)

राज्य पक्षी – वुड डक

राजकीय पशु – एक सींग वाला गैंडा 

राजकीय वृक्ष – होलोंग 

लोक नृत्य – बिहू बागूरुम्बा, भोरताल, सत्तरिया, झुमुर

त्योहार – बिहू, जोरहाट, अबूबाची,माजुली उत्सव आदि 

असम से निकाला गया राज्य – मेघालय   

अन्य महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

दिल्ली की सड़कों पर QR कोड

  • दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 1 जनवरी 2026 को नए दिशा निर्देश राजधानी की सड़कों पर सभी साइन बोर्ड पर QR कोड लगाना अनिवार्य कर दिया।
  • QR कोड को स्कैन करने पर निर्माता का न, निर्माण की तारीख, इस्तेमाल की गई सामग्री, एवं 10 साल की वारंटी जैसी जानकारी मिलेगी। 

दुनिया की दूसरी पर्यावरण मानक प्रयोगशाला:

  • नई दिल्ली में  दुनिया की दूसरी राष्ट्रीय पर्यावरण मानक  प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। 
  • पहली पर्यावरण मानक  प्रयोगशाला ब्रिटेन में है।
  • इसका उद्देश्य – वायु प्रदूषण को निगरानी करें वाले उपकरणों का भारतीय जलवायु पारिस्थिकी के अनुसार सटीक अंशाकन और प्रमाणन करना है.

IIT मद्रास दुनिया का पहला मल्टीनेशनल IIT बनाने की वैश्विक पहल

  • विदेश मंत्री डॉ एस जय शंकर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) को दुनिया का पहला ‘मल्टीनेशनल IIT बन्नाने के लिए वैश्विक पहल शुरू की है। 
  • पहला का नाम – इस वैश्विक का नाम IITM Global Research Foundation रखा गया है। 
  • इसका लक्ष्य – इस पहल का प्रमुख उद्देश्य IIT मद्रास को शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार, एवं उद्यमिता हेतु वैश्विक नेटवर्क वाले केंद्र के रूप में स्थापित करना है। 

आप इसे भी पढ़ें : 07 January 2026 Current Affairs in Hindi

खेलकूद – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

44वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 2026

पुरुष वर्ग 

विजेता – कर्नाटक (पुरुष वर्ग)
उपविजेता – महाराष्ट्र 

कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 35-30 के स्कोर से पराजित किया। 

महिला वर्ग 

विजेता – महाराष्ट्र 

उपविजेता – ओडिशा 

महाराष्ट्र ने 34-33 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

आयोजन स्थल बेंगलुरू 

पुस्तक विमोचन – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi
‘खुदबात-ए-मोदी: लाल किले की फसील से’ 

  • केन्द्रीय शिक्षामंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने नई दिल्ली में ‘खुदबात-ए-मोदी: लाल किले की फसील से’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। 
  • यह पुस्तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 से 2025 के मध्य लाल किले से दिए गए स्वतंत्रता दिवस भाषणों का संकलन है। 

Conclusion -09 January 2026 Current Affairs in Hindi

दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है, कि ‘09 January 2026 Current Affairs in Hindi’ से जुड़ी यह जानकारी आपकी परीक्षा तैयारी को एक नई दिशा देगी। Daily Current Affairs पढ़ने की आदत न केवल आपके ज्ञान को बढ़ाती है, बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत करती है। अगर आप नियमित रूप से ऐसे ही अपडेट्स पढ़ते हैं, तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाना काफी आसान हो जाता है।
ऐसे ही रोज़ाना लेटेस्ट करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Download 15 MCQ PDF Click Here

FAQ – 09 January 2026 Current Affairs in Hindi

Q 1. 2025 का संगीत कलानिधि पुरस्कार किसे मिला?

संगीत कलानिधि पुरस्कार 2025 प्रसिद्ध वायलिन वादक आर के श्रीराम कुमार को दिया गया।
यह पुरस्कार मद्रास संगीत अकादमी द्वारा प्रदान किया जाता है।
यह भारतीय शास्त्रीय संगीत का सर्वोच्च सम्मान है।

Q 2. भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रक पोत कौन सा है?

भारत का पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रक पोत ICGS समुद्र प्रताप है।
इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है।
इसका उद्देश्य समुद्री प्रदूषण को नियंत्रित करना है।

Q 3. भैरव बल क्या है?

भैरव बल भारतीय सेना की नई ड्रोन स्पेशल यूनिट है।
यह ड्रोन ऑपरेशन और निगरानी में विशेषज्ञ है।
इसमें एक लाख से अधिक प्रशिक्षित ऑपरेटर शामिल होंगे।

Q 4. संस्कारशाला योजना किस राज्य ने शुरू की है?

संस्कारशाला योजना असम सरकार द्वारा शुरू की गई है।
यह 4 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए है।
इसका लक्ष्य नैतिक और सांस्कृतिक विकास है।

Q 5. दुनिया की दूसरी राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला कहाँ है?

दुनिया की दूसरी राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला नई दिल्ली में खोली गई है।
पहली ऐसी प्रयोगशाला ब्रिटेन में स्थित है।
यह पर्यावरण गुणवत्ता मानकों को मजबूत करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top